Wednesday, April 28, 2010

दुनिया की सबसे लंबी लड़की

longest girl
दुनिया में बहुत भीड़ है। ऐसे में भीड़ से अलग होना और अलग दिखना सभी चाहते हैं। कुछ लोगों को इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और कुछ को यह कुदरत से ही मिलता है। अब मर्वाडीन एंडरसन को ही लीजिए। भीड़ में दूर से ही नजर आने वाली 16 साल की एंडरसन की लंबाई छह फीट 11 इंच है। इस लंबाई के साथ अब वह दुनिया की सबसे लंबी लड़की बन चुकी हैं।

न्यूजर्सी के एक स्कूल में पढ़ने वाली मर्वाडीन बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं। जब वह कोर्ट में होती हैं तो अपने विरोधियों के लिए किसी आतंक से कम नजर नहीं आतीं। मर्वाडीन जमैकन मूल की अमेरिकी हैं और मशहूर बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन को अपना आदर्श मानती हैं। लेकिन लंबाई के मामले में उन्होंने अपने आदर्श जॉर्डन को भी मात दे दी है। वह जॉर्डन से भी 5 इंच लंबी हैं। सबसे दिलचस्प है कि मर्वाडीन की बड़ी बहन किंबरले भी छह फीट चार इंच की है।



इस वजह से घर में सभी उसे बेबी जाइंट भी कहते हैं। मर्वाडीन के बास्केटबॉल कोच कहते हैं कि वह निश्चित तौर पर एक स्टार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि मर्वाडीन खेल में काफी अच्छी है। उसकी लंबाई के साथ उसे चुनौती देना बेहद मुश्किल है। अब वह अपने बास्केटबॉल टीम में एक महत्वपूर्ण जगह बना चुकी हैं, जिसकी जगह कोई नहंी ले सकता।



जब मर्वाडीन स्कूल में होती हैं तो अपनी शिक्षक के सामने किसी लंबी इमारत से कम नजर नहीं आतीं। वहीं अपनी लंबाई के बारे में मर्वाडीन कहती हैं कि इससे उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होती है। मेरी लंबाई और व्यक्तित्व की वजह से सभी मेरे साथ दोस्ताना व्यवहार रखते हैं। हालांकि मर्वाडीन को लंबाई की वजह से कमेंट्स भी सुनने को मिल चुके हैं।



किसी ने कहा कि मेरी लंबाई इतनी अधिक है कि मुझे कोई पति ही नहीं मिलेगा। मर्वाडीन ने थाइलैंड निवासी माली डुआंगडे को पीछे कर सबसे लंबी लड़की का खिताब हासिल किया है। माली की लंबाई छह फीट 10 इंच है। दुनिया के सबसे लंबे लड़के की बात करें तो यह रिकॉर्ड ब्रेंडन एडम्स के नाम है, जिसकी लंबाई 7 फीट से भी अधिक है।


मानवीय भावनाएं समझ सकते हैं कुत्ते

dog
एक अध्ययन के मुताबिक कुत्ते इनसान की भावनाएं आसानी से समझ लेते हैं। उनमें गुस्से और प्यार से लेकर हंसी और रोने तक की सभी मानवीय भावनाएं महसूस करने की क्षमता होती है।

न्यूजीलैंड की ओटेगो यूनिवर्सिटी के अध्ययनकर्ताओं ने 90 डच्यूनेडिन कुत्तों को अपने अध्ययन में शामिल किया और उन्हें हंसते, रोते, बड़बड़ाते और अन्य तरह की भावनाएं वयक्त करते हुए बच्चों की रिकॉर्ड की गई तस्वीरें दिखाईं।



प्रोफेसर टेन रफमैन ने बताया कि कुत्तों ने हर तस्वीर देखकर अलग-अलग व्यवहार किया। इससे हमें पता चला कि वे इन भावनाओं को समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि कुत्ते मानवीय इशारे समझने में बहुत कुशल होते हैं। ऐसा लगता है कि इसी कारण वे इनसान की भावनाओं को भी आसानी से समझ लेते हैं।


105 वर्षीय महिला ने कॉलेज में की पढ़ाई

Florence-Walner
पोर्ट्समाउथ (अमरीका). पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती। इस बात का उदाहरण वर्जीनिया के शहर पोर्ट्समाउथ की 105 वर्षीय महिला ने पिछले दिनों कॉलेज जाने का अपना सपना पूरा करके दिया। फ्लोरैंस वालनर ने वर्जीनिया बीच के बैथ शोलोम संस्था के एक कार्यक्रम के तहत कॉलेज में कक्षाएं लगाईं।

यह संस्था स्थानीय निवासियों की इच्छाएं पूरी करती है। फ्लौरैंस ने कक्षा लगाने के अनुभव बारे कहा, यह बहुत ही खूबसूरत दिन था। वहां वक्त बिताकर मुझे बहुत अच्छा लगा कॉलेज के अध्यक्ष बिली ग्रीन ने कैंपस में फ्लोरैंस का स्वागत किया और उन्हें बाकी छात्रों से मिलवाया। उन्होंने उनसे कहा, मैं चाहता हूं कि आप सभी छात्रों से मिलें और अपने अनुभव बांटें। मुझे पूरा भरोसा है कि आप उन्हें कुछ न कुछ ऐसा बताएंगी जिनसे उनका जीवन और बेहतर होगा।

इंसानों की तरह गम में डूबते हैं चिंपैंजी

chimp
वैज्ञानिक हमेशा यह मानते रहे थे कि अपने प्रिय के खोने पर शोक में डूब जाना और आखिरी रस्म निभाना मनुष्य को जीव जंतुओं के संसार से अलग पहचान देता है। लेकिन अब एक नए अध्ययन ने इस धारणा को खत्म कर दिया है। अध्ययन के मुताबिक अपने प्रियजनों के आखिरी समय में चिंपैंजी उनके करीब रहते हैं और उनकी मृत्यु के समय उनके चेहरे पर वैसी गमगीन भावनाएं रहती हैं।

जैसी मनुष्यों में देखी जाती हैं। द टैलीग्राफ में छपे एक अध्ययन के मुताबिक एक बुजुर्ग मादा चिंपैंजी के गिर जाने पर उसके परिवार वाले न केवल घंटों उसके करीब रहे बल्कि वे इस कदर दुखी थे कि उसकी मौत के बाद काफी समय तक वे वहां से नहीं हटे।